स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
रैसलिंग इतिहास में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा WCW और WWE के बीच 1993 से 1998 तक चली। इस दौरान दोनों ही रैसलिंग कंपनियों ने खुद को एक दूसरे से बेहतर बनने के लिए हर संभव प्रयास किए, और WWE के प्रयास का एक नतीजा स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन थे। रैसलिंग जगत में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को सबसे महान रैसलर्स में से एक के रुप में माना जाता है। फैंस को ऑस्टिन के लगभग सभी एक्ट काफी पसंद आते थे लेकिन सबसे ज्यादा उस एक्ट को पसंद किया जाता है जिसमें उन्होंने बॉस विंस मैकमैहन के चोटिल पैर पर अटैक कर दिया था। WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने ऑस्टिन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा था कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का WWE के पुनरुत्थान में अहम योगदान रहा था।
Edited by Staff Editor