सीएम पंक
साल 2005 में WWE में डेब्यू करने वाले सीएम पंक इंडिपेंडेंट सर्किट पर सबसे लोकप्रिय स्टार में से एक थे। साल 2011 तक वह मेन रोस्टर के सदस्य बने रहे। इसी साल जून 2011 में सीएम पंक ने एक पाइप बम प्रोमो दिया जिसमें उन्होंने इस बात कि जिक्र किया कि उन्होंने कंपनी में अवसर नहीं दिए जा रहे हैं। सीएम पंक का यह प्रोमो काफी पॉपुलर हुआ क्योंकि फैंस ने इस प्रोमो को देखने के बाद उनसे सहानुभूति व्यक्त की। सीएम पंक ऐसे सुपरस्टार्स थे जिनके पास बड़ा शरीर नहीं थी लेकिन बावजूद इसके वह WWE में काफी सफल रहे। सीएम पंक आज WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इंडिपेंडेंट सर्किट वह फिर खुद को सबसे स्टार के रुप में बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई रैसलर्स के लिए इंडिपेंडेंट सर्किट के दरवाजे खोल दिए हैं।
Edited by Staff Editor