अगर पिछले कुछ सालों में WWE ने कोई ज़बरदस्त कैंपेन किया है तो वो है 'राइज अबव कैंसर मूवमेंट'।हालांकि बहुत सारे फैंस सूजन जी कोमेन फाउंडेशन को नही जानते होंगे या मिश्रित रूप से जानते होंगे, लेकिन ये बात हर कोई ज़रूर जानता समझता है कि ये कितनी घातक बीमारी है और इसके दुष्परिणाम क्या है।
WWE के कई रैसलर्स खुद इस बीमारी की भेंट चढ़ गए तो वहीं कई ऐसे भी है जिन्होंने इस बीमारी को परास्त किया है। आज हम आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 रैसलर्स से जो इस बीमारी से ना सिर्फ लड़े, बल्कि जीते भी।ब्रेट हार्ट
1 / 5
NEXT
Published 24 Apr 2017, 16:21 IST