5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कैंसर को दी मात

hart-1492711203-800

अगर पिछले कुछ सालों में WWE ने कोई ज़बरदस्त कैंपेन किया है तो वो है 'राइज अबव कैंसर मूवमेंट'।हालांकि बहुत सारे फैंस सूजन जी कोमेन फाउंडेशन को नही जानते होंगे या मिश्रित रूप से जानते होंगे, लेकिन ये बात हर कोई ज़रूर जानता समझता है कि ये कितनी घातक बीमारी है और इसके दुष्परिणाम क्या है।

Ad

WWE के कई रैसलर्स खुद इस बीमारी की भेंट चढ़ गए तो वहीं कई ऐसे भी है जिन्होंने इस बीमारी को परास्त किया है। आज हम आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 रैसलर्स से जो इस बीमारी से ना सिर्फ लड़े, बल्कि जीते भी।

ब्रेट हार्ट

ब्रेट हार्ट सही मायनों में अब तक के सबसे बेस्ट थे, है और रहेंगे। ये बात हम नही कह रहे, बल्कि वो सब भी कहते है जिन्होंने इस लैजेंड के साथ रिंग में 2-2 हाथ किए है। रिंग में अपने प्रतिद्वंदी को चित कर देने वाले ब्रेट को कुछ साल पहले प्रोस्टेट कैंसर हुआ था। लेकिन, वो जैसे रिंग में थे, वैसे ही बाहर भी। उन्होंने इस घातक बीमारी से जमकर लड़ाई लड़ी, और आखिरकार उसे भी चित कर ही दिया। अब हम सब इंतज़ार कर रहे है उस पल का जब वो WWE में दोबारा कदम रखें, और यकीन मानिए तो वो पल अब ज़्यादा दूर नहीं है।

जैक रायडर

ryder-1492711189-800

जैक रायडर को रिंग मे देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि उनको भी कभी इस तरह की तकलीफ हुई होगी, लेकिन ये सच है। जैक जब हाईस्कूल में थे तब उन्हें ये बताया गया था कि उनके फुट के पीछे कैंसर है, जो बाद में बढ़ते बढ़ते उनकी लंग्स तक पहुंच गया था। जैक ने इससे हिम्मत नही हारी और अपने रैसलिंग के सपने की बदौलत उन्होंने इस बीमारी से लड़ाई लड़ी, और आखिर में उसे हराकर ही दम लिया। आज भी वो उस बीमारी से मुक्त है जिसने कभी उन्हें बहुत परेशान किया था।

मिशेल मक्कूल

mccool-1492711176-800

मिशेल को वो रुतबा, वो सम्मान नही मिलता जिसकी वो हकदार है, जबकि अपने WWE के दिनों में उन्होंने डिवास डिवीज़न के लिए बहुत काम किया है। वो पल बहुत ही भावुक कर देने वाला था, जब WWE फैंस को ये मालूम पड़ा कि मककूल अब और रास्ते तलाशने के लिए WWE को अलविदा कह रही है। अभी कुछ वक्त पहले ही उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके शरीर में सबकुछ ठीक नही है, जिसकी डॉक्टरी जाँच होने पर पता चला कि उन्हें कैंसर है। उन्हें वक़्त रहते इस बीमारी के चंगुल में जाने से बचा लिया गया। अब उम्मीद करते है कि वो स्वस्थ रहे।

जेक रॉबर्ट्स

roberts-1492711161-800

जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स का इनरिंग पर्सोना एक ऐसे इंसान का रहा है जो साइकोलोजिकल तरीके से आप पर एक जबरदस्त असर डालता है। हालांकि, उनका वक़्त बाद में बहुत ही बुरा गुज़रा, जबतक उनके खास दोस्त डायमंड डल्लास पेज ने उन्हें इस झंझावात से नही बचा लिया। इसके बावजूद उनके लिए तकलीफों का दौर खत्म नही हुआ, क्योंकि उन्हें कुछ वक्त बाद पता चला कि उनके घुटने के पीछे कैंसर है। हालांकि सर्जरी के बाद वो ठीक हो गए, और अब वो काफी स्वस्थ है, मगर क्या अब वो फिर कभी रिंग में उतरना चाहेंगे? अगर आपको कोई जवाब मिले तो हमें ज़रूर बताइएगा।

विक्टोरिया

victoria-1492711146-800

विक्टोरिया एक ऐसी ज़बरदस्त डीवा है, जो आज भी रॉ या स्मैकडाउन लाइव पर बहुत ही अच्छा कर सकती है। उनमें उस वक़्त भी इतना पोटेंशियल था, जब अमूमन डिवास महज ऑय कैंडी हुआ करती थी। वो आज भी मिकी जेम्स की तरह वापसी कर सकती है। हालांकि, उन्होंने अपनी ज़िंदगी में भी बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे है। उनको गले में एक तिल हुआ था जो बाद में कैंसर का कारण बना। हालांकि डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया और वो अभी स्वास्थ्य लाभ कर रही है। हम उम्मीद करते है कि ये सब स्वस्थ रहें। लेखक: हैरी, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications