मिशेल मक्कूल
Ad
मिशेल को वो रुतबा, वो सम्मान नही मिलता जिसकी वो हकदार है, जबकि अपने WWE के दिनों में उन्होंने डिवास डिवीज़न के लिए बहुत काम किया है। वो पल बहुत ही भावुक कर देने वाला था, जब WWE फैंस को ये मालूम पड़ा कि मककूल अब और रास्ते तलाशने के लिए WWE को अलविदा कह रही है। अभी कुछ वक्त पहले ही उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके शरीर में सबकुछ ठीक नही है, जिसकी डॉक्टरी जाँच होने पर पता चला कि उन्हें कैंसर है। उन्हें वक़्त रहते इस बीमारी के चंगुल में जाने से बचा लिया गया। अब उम्मीद करते है कि वो स्वस्थ रहे।
Edited by Staff Editor