अब जब ब्रॉक लैसनर 2018 में WWE को विदा कहने वाले हैं तो उनके मैनेजर पॉल हेमन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। इस भूतपूर्व ECW मैनेजर ने कई ज़बरदस्त रैसलर्स को मैनेज किया है जिनमें सीएम पंक, रायबैक, सिज़ेरो और कर्टिस एक्सेल शामिल हैं, पर उन्होंने कभी किसी महिला को मैनेज नहीं किया है और आज हम उन 5 महिला रैसलर्स के बारे में ही बात करने वाले हैं जिन्हें वो मैनेज कर सकते हैं:
#5 नाया जैक्स
अगर कोई ऐसी महिला रैसलर हैं जो कद-काठी और अपनी मूव्ज में ब्रॉक के समकक्ष हो, तो वो नाया जैक्स हैं। अक्टूबर 2015 से NXT और जुलाई 2016 से मेन रॉस्टर का हिस्सा बनी जैक्स के सामने 10 बार विमेंस टाइटल चैंपियन बदल चुका है, पर उनमें नाया का नाम नहीं हैं। उनमें रिंग का माद्दा भी हैं क्योंकि उन्होंने बेली, साशा, मिकी जेम्स और एलेक्सा ब्लिस समेत पूरे महिला वर्ग पर अपना दबदबा बनाए रखा हैं, और उसमें अगर हेमन का जौहर मिल जाए तो धमाल ही होगा।
#4 साशा बैंक्स
अगर आप ये सोचें कि कौन माइक पर सबसे अच्छी बात करता है तो हेमन का नाम आएगा और अगर आप सबसे अच्छी महिला रैसलर्स का नाम लेंगे तो साशा का नाम ज़रूर आएगा, तो क्यों ना इन दोनों को एक साथ कर दिया जाए। ये साल साशा के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा हैं, हालांकि उन्होंने अबु धाबी में एलेक्सा ब्लिस संग रैसलिंग कर इतिहास रचा है।अगर 2018 में साशा हील बन जातीं हैं तो उसके साथ बातों को कहने के लिए पॉल हेमन सबसे अच्छे टॉकर हैं।
#3 बैकी लिंच
बैकी लिंच इन समय टीवी से बाहर हैं, क्योंकि वो मरीन 6 की शूटिंग में व्यस्त हैं। जब वो वापस आती हैं तो वो हेमन संग आ सकती हैं। हालांकि वो कद-काठी में ब्रॉक से मेल नहीं खाती हैं, लेकिन वो एक जबरदस्त हील बन सकती हैं। इसकी बानगी है उनका NXT में हील रूप। उनका 2017 का सफर भले ही उतना अच्छा ना रहा हो, पर वो 2018 में विमेंस रॉयल रम्बल का हिस्सा हो सकती हैं।
#2 असुका
NXT से लेकर मेन रॉस्टर तक उनकी अपराजित स्ट्रीक आज भी जारी हैं और इस लिस्ट में आए सभी नामों में से इनका पॉल हेमन संग जुड़ना सबसे सही हैं। वो जापानी बोलती हैं, उसके बावजूद उन्होंने अंग्रेजी का एक शब्द बोलना सीख लिया हैं: नोबडी इज़ रेडी फ़ॉर असुका। अब जबकि उनका रिंग में रिकॉर्ड इतना अच्छा है, और उनके प्रोमोज कट करने एक सक्षम मैनेजर आ जाएं जिन्होंने स्वयं ब्रॉक के लिए प्रोमोज़ कट किए हों तो ये सबके लिए अच्छा होगा।
#1 रोंडा राउजी
इस समय अफवाहों का बाजार गर्म हैंं और वो ये इशारा कर रहा हैंं कि रोंडा राउजी कभी भी WWE संग जुड़ सकती हैं, और फिर अगले ही पल इसका खंडन भी हो जाता है। अगर वो WWE संग जुड़तीं हैं तो उनके साथ पॉल हेमन को आना चाहिए क्योंकि रोंडा रिंग में धमाल कर सकती हैं और हेमन माइक पर। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला