#2 असुका
NXT से लेकर मेन रॉस्टर तक उनकी अपराजित स्ट्रीक आज भी जारी हैं और इस लिस्ट में आए सभी नामों में से इनका पॉल हेमन संग जुड़ना सबसे सही हैं। वो जापानी बोलती हैं, उसके बावजूद उन्होंने अंग्रेजी का एक शब्द बोलना सीख लिया हैं: नोबडी इज़ रेडी फ़ॉर असुका। अब जबकि उनका रिंग में रिकॉर्ड इतना अच्छा है, और उनके प्रोमोज कट करने एक सक्षम मैनेजर आ जाएं जिन्होंने स्वयं ब्रॉक के लिए प्रोमोज़ कट किए हों तो ये सबके लिए अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor