#3 सैमी जेन
Ad

सैमी जेन हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं। उन्होंने स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत दर्ज करके ये कारनामा किया था। शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो को मैनेज करते करते जेन अब ऐसे मोड़ पर आ चुके हैं, जहाँ उनका खुदका करियर इतना अच्छा नहीं चल रहा है।
वह एक चैंपियन जरूर हैं मगर इसके बावजूद उनके पुश को जल्द ही ख़त्म किया जा सकता है। अगर रेसलमेनिया होता है तो जेन अपने टाइटल को फिर से स्ट्रोमैन के खिलाफ हार सकते हैं। इसके बाद शायद इन्हें कई महीनों तक पुश दोबारा नहीं दिया जाए।
Edited by PANKAJ JOSHI