#1 मर्फी
Ad

इस समय सैथ रॉलिंस और मर्फी एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। इन दोनों रेसलर्स ने काफी शानदार काम किया है। पॉल हेमन तो मर्फी को WWE का भविष्य तक मानते हैं। मगर इन सभी के बाद भी मर्फी के पुश को ख़त्म किया जा सकता है।
Ad
WWE ने ये इशारा कर दिया है कि रॉलिंस और मर्फी ज्यादा समय तक एक दूसरे के सगे नहीं रहने वाले है। रेसलमेनिया में ही दोनों को अलग किया जा सकता है जब केविन ओवेंस और रॉलिंस का मैच हो।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ होने से मर्फी एक बेबीफेस बन सकते हैं। लेकिन ये फैसला शायद उनके करियर पर बुरा असर करे। एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर मर्फी को अभी तक कोई नहीं जानता है और जरा ही जल्दबाज़ी से उनके करियर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI