5 WWE सुपरस्टार्स जो जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं

Mickie is great

एक प्रोफेशनल रैसलर की लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं होती है फिर चाहे वह WWE सुपरस्टार हो या फिर इंडिपेंडेंट सुपरस्टार। एक प्रोफेशनल रैसलर बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है जिसके बाद रैसलर सुपरस्टार बनता है। हमने WWE में कई रैसलर्स देखें हैं जो आज सुपरस्टार हैं। एक सुपरस्टार्स को पूरे साल ट्रैवल और फिउड करनी होती है जोकि वाकई एक थकाने वाला काम है। रैसलर्स के लिए एक समय ऐसा आता है जब उसे इससे रिटायरमेंट लेनी होती है वो कहावत है ना कि हर अच्छी चीज का अंत एक न एक दिन अंत होता है। इसी कड़ी में आज हम उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं।

Ad

मिकी जेम्स

मिकी जेम्स पहली बार सुर्खियों में तब आईं तो जब उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस से विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। पिछले एक दशक में उन्होंने WWE में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। विमेंस डिवीजन में उनका योगदान काफी अहम है। मिकी जेम्स ने WWE में कई हाई प्रोफाइल मैच दिए है लेकिन इस समय वह उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां वह लंबे समय तक फिउड नहीं कर सकती हैं। मिकी जेम्स इस समय 40 साल की हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही रिटायरमेंट ले सकती हैं।

शेमस

Fella!
Ad

पिछले एक दशक से शेमस मेन रोस्टर पर नज़र आ रहे हैं लेकिन अब वह मेन इवेंट स्टार के रुप में काफी कम नज़र आ रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि वह अब मेन इवेंट स्टार नहीं रहे हैं। वर्तमान समय में वह मिड कार्ड टाइटल जीतते हुए नज़र आ रहे हैं। टैग टीम के रुप में वह काफी शानदार रहे हैं। शेमस को हाल ही में कई चोटों का सामना करना पड़ा है ऐसे में उन्हें लंबे समय कर रैसलिंग करना शायद उनके लिए सही नहीं होगा।

ब्रॉक लैसनर

Brock has been unbelievably dominant
Ad

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रोफेशनल रैसलिंग में ब्रॉक लैसनर ने अपना एक अलग नाम बनाया है और इस शायद इस बात से फैंस भी इंकार नहीं कर सकते हैं। पिछले काफी समय से लैसनर के WWE से जाने की अफवाहें उड़ रही हैं। ऐसी उम्मीद थी कि वह रैसलमेनिया 34 के बाद WWE से रिटारमेंट ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके भविष्य में MMA के करियर को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह जल्द ही WWE से रिटायरमेंट ले सकते हैं।

रायनो

Gore! Gore! Gore!
Ad

पिछले कई सालों से रायनो प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई शानदार मुकाबले दिए हैं। इसके अलावा अब उन्होंने पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम बढ़ा दिए हैं। रायनो को रिंग के अंदर और उनके बाहर के कामों के लिए काफी अच्छे से जाना जाता है। इस समय रायनो की उम्र 42 साल है और ऐसे में उनके लिए लगातार रैसलिंग करना आसान नहीं होगा।

गोल्डस्ट

What a guy
Ad

यह काफी अच्छी बात है कि गोल्डस्ट 49 साल के होने के बाद भी रैसलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसा कभी नहीं लगता कि वह 49 साल के हैं। उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद लगातार रैसलिंग करना संभव नहीं है। 50 साल की उम्र आते आते रैसलर को खुद को मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हम सकते हैं कि गोल्डस्ट जल्द ही WWE से रिटायरमेंट ले सकते हैं। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications