ब्रैंड स्पलिट आने वाला है और
WWE फैंस इस बात की आशंका लगा रहे है कि WWE मेन इवेंट में दूसरी चैंपियनशिप को लाएगा या नहीं। अफवाहों की मानें तो WWE ब्रैंड स्पलिट बाद एक रॉ चैंपियनशिप रखेगा और एक स्मैकडाउन चैंपियनशिप।
अभी यह किसी को भी नहीं पता कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड का हिस्सा होगा, लेकिन दूसरी चैंपियनशिप को जीतने वाले सुपरस्टार का अनुमान लगाया जा सकता हैं।
इसका कारण है कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ इस समय WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे हैं और इन तीनों में से कोई न कोई तो टाइटल के साथ रॉ में रहेगा ही। फिर सवाल उठता है कि स्मैकडाउन चैम्पियन का। आइये नज़र डालते है उन 5 सुपरस्टार पर नए टाइटल को जीत सकते हैं।
Published 10 Jul 2016, 14:22 IST