ब्रैंड स्पलिट आने वाला है और WWE फैंस इस बात की आशंका लगा रहे है कि WWE मेन इवेंट में दूसरी चैंपियनशिप को लाएगा या नहीं। अफवाहों की मानें तो WWE ब्रैंड स्पलिट बाद एक रॉ चैंपियनशिप रखेगा और एक स्मैकडाउन चैंपियनशिप।
अभी यह किसी को भी नहीं पता कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड का हिस्सा होगा, लेकिन दूसरी चैंपियनशिप को जीतने वाले सुपरस्टार का अनुमान लगाया जा सकता हैं।
इसका कारण है कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ इस समय WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे हैं और इन तीनों में से कोई न कोई तो टाइटल के साथ रॉ में रहेगा ही। फिर सवाल उठता है कि स्मैकडाउन चैम्पियन का। आइये नज़र डालते है उन 5 सुपरस्टार पर नए टाइटल को जीत सकते हैं।
# ब्रे वायट
यह बात सबक़ों चौकाती है कि WWE ने ब्रे वायट को अब तक चैम्पियन बनने का मौका क्यों नहीं दिया? ब्रे वायट के पास चैम्पियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं। वो काफी समय से कंपनी के साथ है और इस बीच वो कई दुश्मनी में भी शामिल रहे।
ब्रैंड स्पलिट के समय WWE वायट फैमिली का फायदा उठा सकते है और उन्हें एक ब्रैंड में रख सकते हैं।
अगर ब्रे स्मैकडाउन चैम्पियन बन जाते है और उनके साथ उनकी पूरी फैमिली होगी, तो जो भी सुपरस्टार उनके खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ेगा, तो उसके लिए काफी मुश्किल होंगी, क्योंकि उसके सामने 4 मोंस्टर होंगे।
# रैंडी ऑर्टन
WWE ने इस हफ्ते एक बहुत बड़ा फ़ैसला किया और रैंडी ऑर्टन का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ रख दिया। इस फैसले ने सबक़ो काफी हैरान किया, क्योंकि इस मैच को बिना किसी बिल्ड अप के रखा गया, लेकिन यह एक मैच है, जिसे सब देखना चाहते हैं। जब बात लैसनर की होती है तो WWE कुछ ऐसे ही फैसले करती हैं।
द लैसनर Vs ऑर्टन का मुक़ाबला ब्रैंड स्पलिट के बाद होगा, इसका मतलब है कि WWE के पास जब तक स्मैकडाउन चैम्पियनशिप जरूर होगी।
ऑर्टन को चैम्पियन बनाने से लैसनर के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में इनको काफी मजबूती मिलेगी, वरना ऑर्टन द बीस्ट के सामने कम काफी कमजोर नज़र आएंगे, क्योंकि वो काफी समय से रिंग से दूर है।
# केविन ओवंस
केविन ओवंस हमेशा ही उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते है। जब से उन्होंने WWE में अपना डैब्यू किया, तब से उनकी काफी तारीफ हो रही है। WWE रोस्टर में सबसे सफल एंटरटेनर सुपरस्टार होने के बावजूद भी उन्हें अब तक WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका नहीं मिला।
इस लिस्ट में शामिल दूसरे सुपरस्टार की तरह, ओवंस के पास भी इस रोस्टर में चैम्पियन बनने का मौका मिल सकता है।
WWE के पास मौका है कि वो केविन ओवंस को मेन इवेंट चैम्पियन बनाए। ओवंस इस रोस्टर में सबसे अच्छे विलन है और इस समय कंपनी को एक विलन चैम्पियन ही चाहिए। ओवंस इसके लिए सबसे बड़े उम्मीदवार है।
# एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स का WWE डैब्यू काफी समय तक टलता रहा। अब वो यहाँ आ चुके है, तो WWE को उन्हें जल्द ही बड़ा मौका देना होगा। एजे का कांट्रैक्ट सिर्फ दो साल का है और उन्हें जब तक WWE चैंपियनशिप बनाना काफी जरूरी होगा, ताकि वो अपना कांट्रैक्ट जारी रख सके।
एजे एक मेन इवेंट के लेवल के स्टार है और उनके पास काफी अनुभव भी है। वो आसानी से कंपनी के फेस बन सकते है।
एजे ने हर जगह लगभग सारे बड़े टाइटल्स चैंपियनशिप जीतते है, तो इंटरनेट के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। WWE जॉन सीना और एजे स्टाइल्स और के बीच चैंपियनशिप के लिए भी दुश्मनी को बड़ा सकती हैं।
# जॉन सीना
जॉन सीना को चैम्पियन बने काफी समय हो चुका है और सारे फैंस को उनका रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी का इंतज़ार हैं। सीना को एक बड़े मौके की तलाश है, ताकि वो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सके।
ब्रैंड स्पलिट के आने के बाद WWE को जॉन सीना को मेन इवेंट का हिस्सा बनाना ही होगा।
सीना एक बड़े स्टार है और अगर उन्हें स्मैकडाउन में चैम्पियन बनाया जाता है, तो उससे शो को काफी बूस्ट मिलेगा। स्मैकडाउन में एक ऐसे स्टार की जरूरत है, जो फैंस को उत्साहित कर सके। सीना अगर अपनी 16वी चैंपियनशिप जीतते है, तो इस ब्रैंड को काफी बढ़ावा मिलेगा।
लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Allow Notifications