WWE ने इस हफ्ते एक बहुत बड़ा फ़ैसला किया और रैंडी ऑर्टन का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ रख दिया। इस फैसले ने सबक़ो काफी हैरान किया, क्योंकि इस मैच को बिना किसी बिल्ड अप के रखा गया, लेकिन यह एक मैच है, जिसे सब देखना चाहते हैं। जब बात लैसनर की होती है तो WWE कुछ ऐसे ही फैसले करती हैं। द लैसनर Vs ऑर्टन का मुक़ाबला ब्रैंड स्पलिट के बाद होगा, इसका मतलब है कि WWE के पास जब तक स्मैकडाउन चैम्पियनशिप जरूर होगी। ऑर्टन को चैम्पियन बनाने से लैसनर के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में इनको काफी मजबूती मिलेगी, वरना ऑर्टन द बीस्ट के सामने कम काफी कमजोर नज़र आएंगे, क्योंकि वो काफी समय से रिंग से दूर है।
Edited by Staff Editor