केविन ओवंस हमेशा ही उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते है। जब से उन्होंने WWE में अपना डैब्यू किया, तब से उनकी काफी तारीफ हो रही है। WWE रोस्टर में सबसे सफल एंटरटेनर सुपरस्टार होने के बावजूद भी उन्हें अब तक WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका नहीं मिला। इस लिस्ट में शामिल दूसरे सुपरस्टार की तरह, ओवंस के पास भी इस रोस्टर में चैम्पियन बनने का मौका मिल सकता है। WWE के पास मौका है कि वो केविन ओवंस को मेन इवेंट चैम्पियन बनाए। ओवंस इस रोस्टर में सबसे अच्छे विलन है और इस समय कंपनी को एक विलन चैम्पियन ही चाहिए। ओवंस इसके लिए सबसे बड़े उम्मीदवार है।
Edited by Staff Editor