जॉन सीना को चैम्पियन बने काफी समय हो चुका है और सारे फैंस को उनका रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी का इंतज़ार हैं। सीना को एक बड़े मौके की तलाश है, ताकि वो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सके। ब्रैंड स्पलिट के आने के बाद WWE को जॉन सीना को मेन इवेंट का हिस्सा बनाना ही होगा। सीना एक बड़े स्टार है और अगर उन्हें स्मैकडाउन में चैम्पियन बनाया जाता है, तो उससे शो को काफी बूस्ट मिलेगा। स्मैकडाउन में एक ऐसे स्टार की जरूरत है, जो फैंस को उत्साहित कर सके। सीना अगर अपनी 16वी चैंपियनशिप जीतते है, तो इस ब्रैंड को काफी बढ़ावा मिलेगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor