साल के इस समय पर रैसलिंग दर्शकों को मालूम होता है कि कंपनी "शुभकामनाओं के साथ" कई स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखा देती है। ऐसा ही कुछ पिछले साल कंपनी ने पिछले साल डेमियन सैंडो और वेड बैरेट के साथ किया था। इस दौरान की खबरें किसी रैसलर के बाहर होने की खबर के बिना पूरी नहीं होती। NXT का भी यही हाल है। अब जहां शिंस्के नाकामुरा और टाय डिलिंगर मुख्य रोस्टर में जा चुके हैं और अब दूसरे स्टार्स को भी बाहर किया जा सकता है। हालांकि हम नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन ये रहे 5 स्टार्स जिन्हें कंपनी बाहर कर सकती है: #1 कर्टिस एक्सल पिछले कुछ समय से कर्टिस एंगल का समय खराब चल रहा है। हल्क हॉगन के सेक्स टेप के पहले तक कर्टिस एक्सेल "एक्सेलमेनिया" के साथ सुर्खियां बटोर रहे थे। लेकिन फिर पिछले कुछ समय से एक्सेल को कोई ढंग का काम करने का मौका नहीं मिला है। दिसंबर में ब्रौन स्ट्रोमैन के हाथों हारने के बाद कर्टिस एक्सेल के साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ। वो रैसलमेनिया 33 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा थे, लेकिन वहां पर वो कुछ कर नहीं पाएं। अब ऐसा लगता है की समय आ गया है जब "मिस्टर परफेक्ट" के बेटे को कंपनी बाहर का दरवाजा दिखा देगी और ये शायद से गलत भी न हो। #2 समर रे समर रे की गैरमौजूदगी साफ दिखाई दे रही है वो पिछली बार टीवी पर जुलाई में दिखीं थी। पिछले साल के अंत मे उन्होंने उनकी गैरमौजूदगी की वजह चोट बताई थी, लेकिन इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस समय महिलाओं का डिवीज़न भरा हुआ है और समर रे जैसी स्टार वहां असर नहीं डाल सकती। दोनों रोस्टर्स पर बेहतरीन काम करने वाली कई महिलाएं मौजूद है। WWE में उनका करियर मैनेजर या फिर वॉलेट के रूप में आगे बढ़ सकता है, लेकिन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में इसकी संभावना बेहद कम है। #3 एडन इंग्लिश इंग्लिश का निकाला जाना सबसे बडी चर्चा का विषय होगा क्योंकि वो सिंगल एक्ट में एक सिंगर की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन अगर फिर भी WWE बाहर करने वाले स्टार्स की लिस्ट बनाए थो ऐडिन इंग्लिश को उस लिस्ट में जगह ज़रूर मिल जाएगी। एक्सेल की तरह ही इंग्लिश का करियर भी लगातार नहीं बढ़ा। किसी बैकस्टेज ड्रामे की वजह से ऐडिन इंग्लिश के टैग टीम पार्टनर साइमन गोच को बाहर कर दिया था और उसके बाद से ऐडिन इंग्लिश दिशाहीन रहे हैं। हो सकता है दोनों इंडी में इक्कठा हो जाएं या फिर इंग्लिश एक नई शुरुआत करें। #4 पेज WWE में पेज का भविष्य खतरे में हैं। WWE की पूर्व मेन रोस्टर डिवाज़ चैंपियन कई कारणों से टीवी से दूर रही हैं। खासकर के अल्बर्टो डेल रियो के साथ उनके रिश्ते, उनके लीक हुई फोटोज और चोटिल होने के कारण। लेकिन फिर जून से उन्हें रिंग में देखा नहीं गया है और डेल रियो खुले मंच पर WWE की बुराई करते हैं, इससे स्तिथि हमेशा बिगड़ जाती है। महिला डिवीज़न को देखकर हमे नहीं लगता कि WWE पेज को उसमें शामिल करने के बारे में विचार कर रही होगी। #5 सिन कारा लिस्ट में मौजूद बाकी स्टार्स के उल्ट सिन कारा को पिछले हफ्ते शो पर देखा जा चुका है। वहां उनका मुकाबला डॉल्फ ज़िगलर से था और वहां उनकी हार हुई। इससे हमें सिन कारा की मौजूदा स्तिथि का पता चलता है। सिन कारा, गोच के रिलीज़ के लिए हुए बैकस्टेज घटना का हिस्सा थे और ऐसा उनके साथ कई बार हो चुका है। सिन कारा के लिए नया रिंग गियर एक अच्छा विकल्प होगा, लेकिन WWE मैनेजमेंट उन्हें बाहर कर दे तो हमे बहुत हैरानी होगी। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी