इंग्लिश का निकाला जाना सबसे बडी चर्चा का विषय होगा क्योंकि वो सिंगल एक्ट में एक सिंगर की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन अगर फिर भी WWE बाहर करने वाले स्टार्स की लिस्ट बनाए थो ऐडिन इंग्लिश को उस लिस्ट में जगह ज़रूर मिल जाएगी। एक्सेल की तरह ही इंग्लिश का करियर भी लगातार नहीं बढ़ा। किसी बैकस्टेज ड्रामे की वजह से ऐडिन इंग्लिश के टैग टीम पार्टनर साइमन गोच को बाहर कर दिया था और उसके बाद से ऐडिन इंग्लिश दिशाहीन रहे हैं। हो सकता है दोनों इंडी में इक्कठा हो जाएं या फिर इंग्लिश एक नई शुरुआत करें।
Edited by Staff Editor