WWE में पेज का भविष्य खतरे में हैं। WWE की पूर्व मेन रोस्टर डिवाज़ चैंपियन कई कारणों से टीवी से दूर रही हैं। खासकर के अल्बर्टो डेल रियो के साथ उनके रिश्ते, उनके लीक हुई फोटोज और चोटिल होने के कारण। लेकिन फिर जून से उन्हें रिंग में देखा नहीं गया है और डेल रियो खुले मंच पर WWE की बुराई करते हैं, इससे स्तिथि हमेशा बिगड़ जाती है। महिला डिवीज़न को देखकर हमे नहीं लगता कि WWE पेज को उसमें शामिल करने के बारे में विचार कर रही होगी।
Edited by Staff Editor