लिस्ट में मौजूद बाकी स्टार्स के उल्ट सिन कारा को पिछले हफ्ते शो पर देखा जा चुका है। वहां उनका मुकाबला डॉल्फ ज़िगलर से था और वहां उनकी हार हुई। इससे हमें सिन कारा की मौजूदा स्तिथि का पता चलता है। सिन कारा, गोच के रिलीज़ के लिए हुए बैकस्टेज घटना का हिस्सा थे और ऐसा उनके साथ कई बार हो चुका है। सिन कारा के लिए नया रिंग गियर एक अच्छा विकल्प होगा, लेकिन WWE मैनेजमेंट उन्हें बाहर कर दे तो हमे बहुत हैरानी होगी। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor