#1 इलायस
Ad

10 अप्रैल को मंडे नाइट रॉ पर इलायस ने अपना मुख्य रोस्टर डेब्यू किया। शुरुआत के दिनों में वो केवल एक म्यूजिशियन थे जो कभी शो पर दिखाई देते। कइयों का मानना था कि WWE एक नए जॉबर को लेकर आई है जो काफी हद तक सच साबित हो रहा था।
लेकिन दर्शकों को इलायस की काबिलियत का पता तब चला जब उन्होंने रोमन रेन्स के IC चैंपियनशिप को चुनौती दी। उनका प्रदर्शन रेन्स के खिलाफ अच्छा रहा और इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं कि थी। उनके प्रदर्शन पर WWE के अथॉरिटी की नज़र पड़ी है और इसलिए हम भविष्य में उनके IC चैंपियन बनने की उम्मीद कर रहे हैं।
लेखक: केबिन पीटर्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor