शिंस्के नाकामुरा
सच कहे तो जब से शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर पर डेब्यू किया है तब से उनकी बुकिंग और खराब हो गई है। डॉल्फ ज़िगलर और बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड और जिंदर के साथ टाइटल के लिए हुई लड़ाई नाकामुरा के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। ये कहना गलत नहीं होगा कि वह NXT में शानदार थे, लेकिन जब उन्हें पहली बार स्मैकडाउन पर बुलाया गया तब से उनके लिए स्थिति काफी खराब हो गई। इसके अलावा अंग्रेजी की समस्या उनके प्रोमो पर असर डालती है, ऐसे में अगर वह हेमन के क्लाइंट बन जाते हैं तो निश्चित रुप से नाकामुरा को फायदा होगा।
Edited by Staff Editor