केविन ओवंस
आप शायद सोच रहें होंगे कि यहां पर आखिर में हम फिन बैलर या समोआ जो कि बात करेंगे, लेकिन नहीं हमने उनकी जगह केविन ओवंस को जगह दी है। इसकी एक वज़ह यह भी है कि स्मैकडाउन लाइव में केविन ओवंस माइक पर सबसे शानदार सुपरस्टार में से एक हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि जब सीएम पंक, हेमन के क्लाइंट बने थे तब WWE में वह सबसे शानदार प्रोमो देने वाले सुपरस्टार थे। वर्तमान में केविन के पॉल हेमन के रुप मार्गदर्शन की जरुरत है और अगर WWE केविन उन्हें हेमन का क्लाइंट बनाता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor