5 WWE सुपरस्टार्स जो आगे चलकर अच्छे कमेंटेटर बन सकते हैं

बिग शो

दरअसल WWE के कई सुपरस्टार्स को रिंग में करियर खत्म होने से पहले ही बाहर अपने करियर के लिए किसी प्रोफेशन को ढूंढना पड़ता है, जिसके साथ वो आगे काम कर सके। हालांकि रिटायरमेंट से पहले कुछ सुपरस्टार्स बुक्स लिखना और पोडकास्ट करना शुरु कर देते हैं और कुछ आखिरी में कमेंटी के लिए अप्लाई करते हैं। रॉ और स्मैकडाउन लाइव के कमेंटेटर्स पर जोर देते हुए, कुछ सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कमेंटेटर के तौर पर हम देखना पसंद करेंगे, वो हैं कोरी ग्रेव्स, बुकर टी और बॉयरन सैक्सटन, जोकि 2018 में कमेंटेटर के रूप में तीनों WWE के टॉप पर हो सकते हैं। आएये आपको उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं जो रिंग प्रतियोगिता से रिटायर होकर कमेंटेटर बनने के योग्य हैं।

Ad

1. बिग शो

बिग शो लिस्ट में एक ही कारण की वजह से जुड़े हुए हैं, क्योंकि वो WWE के करियर से बहुत जल्द रिटायर होने वाले हैं। वहीं उन्होंने ये बात भी रखी थी कि वो एक बार फ्यूचर में कमेंटेटिंग के लिए जरूर अप्लाई करेंगे। ‘वर्ल्ड के सबसे बड़े एथलीट’ बिग शो ने दिसंबर 2017 को Sports Illustrated में बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने माइकल कोल, जैरी लॉलर और जॉन ब्रैडशो लेफील्ड को बताया था कि वो कमेंटेटर बनना चाहते हैं। वहीं उन्हें बनने की भी पूरी संभावना लग रही हैं। बिग शो ने हील के रूप में हमेशा से काफी बेहतरीन प्रोमो दिए हैं और वहीं पिछले साल कई लोगों को कमेंट्री के लिए अवसर भी दिए जा चुके हैं।

2. ड्रू गुलक

youtube-cover
Ad

दिसंबर 2017 में हुए यूट्यूब शो में अगर आपने WWE के एल्फ पेरोडी को देखा होता, तो आपके दिमाग में दो चीज़े आई होंगी:1. ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस को एंटरटेन कैसे करते हैं वो पूरी तरह आता है और 2. ड्रू गुलक अगर रैसलिंग में नहीं काम कर पाए तो उनके लिए बैकअप के लिए एक्टिंग भी है, जोकि वो काफी अच्छी करते हैं। गुलक ने कई प्रोमो में ये साबित कर रखा है कि वो काफी अच्छे एक्टर हैं और उनकी वहीं काबिलियत बताती है कि वो एक दिन काफी अच्छे कमेंटेटर जरूर बनेंगे। दरअसल 30 साल की उम्र में ज़ो ट्रेन के मेंबर के आप बिल्कुल भी उम्मीद मत कीजिएगा की वो अपने इन कपड़ों को कमेंट्री के लिए बदलेंगे।

3. पेज

पेज

दरअसल विमेंस एवोल्यूशन ने WWE में रिंग परफॉर्मेंस और अपनी वक्त देकर काफी अच्छी स्टोरीलाइन बनाई है। वहीं कंपनी भी फ्यूचर में किसी वुमेन को ही कमेंट्री स्टार के तौर पर देखना चाहती है। 2013 और 2015 के बीच रैने यंग ने भी NXT में अनाउंसर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यूअर के रूप में वासपी कर ली, जिसके बाद लीटा वहां 'मे यंग क्लासिक' के लिए कमेंटेटर के रूप में आईं और बैथ फीनिक्स आने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज में अनाउंस डेस्क पर आ सकती हैं। WWE में फिलहाल शामिल सभी विमेंस सुपरस्टार में से एक पेज ही कमेंटेटर के तौर पर सही नजर आती हैं। वहीं रिंग में प्रतियोगी के तौर पर भी उन्हें कई साल हो गए हैं, लेकिन विमेंस डिविजन की तुलना में एब्सोल्यूशन लीडर ही काफी बेहतरीन नजर आती हैं। वहीं वो हर वक्त बताती रहती हैं कि वो माइकल कोल और को. ऑन कमेंट्री जरूर ज्वॉइन करेंगी।

4. केविन ओवंस

केविन

केविन ओवंस हर चीज में अपना बेस्ट ही देते हैं, चाहे वो रिंग के अंदर की प्रतियोगिता हो या फिर बाहर की। केविन से कई इंटरव्यूज़ में सुनने को मिला कि विंस मैकमैहन मुझे काफी कामयाब इंसान मानते हैं जो हर वो चीज कर सकता है जो मैकमैहन उन्हें करने को कहेंगे। रिंग-परफॉर्मेंस में कोई भी ओवंस की काबिलियत पर शक नहीं कर सकता। वहीं चाहे आप उनसे प्यार करे या नफरत, आप इस चीज से नहीं मुखर सकते कि यूनिवर्सल चैंपियन माइक पर एक बेहतरीन सुपरस्टार हैं।

5. द मिज़

द मिज़

लिस्ट में शामिल सभी सुपरस्टार्स को NXT में कमेट्री के रूप में आने के लिए करियर में शरुआत कर देनी चाहिए और इस पर काम करना चाहिए, लेकिन द मिज़ को इसकी कोई जरूरत नहीं है। दरअसल WWE अनाउंस डेस्क पर पहले वो गेस्ट स्टिंट्स के तौर पर थे और रॉ, स्मैकडाउन और NXT में से सबसे बेहतरीन कमेंटेटर्स में से एक हैं वो। 7-बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे द मिज़ ने कई साल से फैंस को प्रोमो दिखाकर अपनी ओर आकर्षित किया है और कमेंटेटर बनने की सबसे बड़ा कारण होना चाहिए कि फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना। जॉब की रिक्रूटमेंट के लिए “ए-लिस्टर” के अलावा कोई और सूट नहीं करता, जोकि वो सब कर सकते हैं, जो WWE उनसे करवाना चाहती है और दसरा, जोकि वो अनाउंस डेस्क के करियर पर फिट बैठ सकते हैं। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications