2. ड्रू गुलक
दिसंबर 2017 में हुए यूट्यूब शो में अगर आपने WWE के एल्फ पेरोडी को देखा होता, तो आपके दिमाग में दो चीज़े आई होंगी:1. ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस को एंटरटेन कैसे करते हैं वो पूरी तरह आता है और 2. ड्रू गुलक अगर रैसलिंग में नहीं काम कर पाए तो उनके लिए बैकअप के लिए एक्टिंग भी है, जोकि वो काफी अच्छी करते हैं। गुलक ने कई प्रोमो में ये साबित कर रखा है कि वो काफी अच्छे एक्टर हैं और उनकी वहीं काबिलियत बताती है कि वो एक दिन काफी अच्छे कमेंटेटर जरूर बनेंगे। दरअसल 30 साल की उम्र में ज़ो ट्रेन के मेंबर के आप बिल्कुल भी उम्मीद मत कीजिएगा की वो अपने इन कपड़ों को कमेंट्री के लिए बदलेंगे।
Edited by Staff Editor