5 WWE सुपरस्टार्स जो आगे चलकर अच्छे कमेंटेटर बन सकते हैं

बिग शो

3. पेज

पेज

दरअसल विमेंस एवोल्यूशन ने WWE में रिंग परफॉर्मेंस और अपनी वक्त देकर काफी अच्छी स्टोरीलाइन बनाई है। वहीं कंपनी भी फ्यूचर में किसी वुमेन को ही कमेंट्री स्टार के तौर पर देखना चाहती है। 2013 और 2015 के बीच रैने यंग ने भी NXT में अनाउंसर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यूअर के रूप में वासपी कर ली, जिसके बाद लीटा वहां 'मे यंग क्लासिक' के लिए कमेंटेटर के रूप में आईं और बैथ फीनिक्स आने वाले मिक्स्ड मैच चैलेंज में अनाउंस डेस्क पर आ सकती हैं। WWE में फिलहाल शामिल सभी विमेंस सुपरस्टार में से एक पेज ही कमेंटेटर के तौर पर सही नजर आती हैं। वहीं रिंग में प्रतियोगी के तौर पर भी उन्हें कई साल हो गए हैं, लेकिन विमेंस डिविजन की तुलना में एब्सोल्यूशन लीडर ही काफी बेहतरीन नजर आती हैं। वहीं वो हर वक्त बताती रहती हैं कि वो माइकल कोल और को. ऑन कमेंट्री जरूर ज्वॉइन करेंगी।

App download animated image Get the free App now