5. द मिज़
लिस्ट में शामिल सभी सुपरस्टार्स को NXT में कमेट्री के रूप में आने के लिए करियर में शरुआत कर देनी चाहिए और इस पर काम करना चाहिए, लेकिन द मिज़ को इसकी कोई जरूरत नहीं है। दरअसल WWE अनाउंस डेस्क पर पहले वो गेस्ट स्टिंट्स के तौर पर थे और रॉ, स्मैकडाउन और NXT में से सबसे बेहतरीन कमेंटेटर्स में से एक हैं वो। 7-बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे द मिज़ ने कई साल से फैंस को प्रोमो दिखाकर अपनी ओर आकर्षित किया है और कमेंटेटर बनने की सबसे बड़ा कारण होना चाहिए कि फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना। जॉब की रिक्रूटमेंट के लिए “ए-लिस्टर” के अलावा कोई और सूट नहीं करता, जोकि वो सब कर सकते हैं, जो WWE उनसे करवाना चाहती है और दसरा, जोकि वो अनाउंस डेस्क के करियर पर फिट बैठ सकते हैं। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया