5 WWE Superstars जो Roman Reigns & Sami Zayn vs John Cena & Kevin Owens मैच में दखल दे सकते हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिलेगा
WWE SmackDown में इस हफ्ते धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिलेगा

Roman Reigns: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बहुत बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को टीम बनाकर जॉन सीना (John Cena) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम का सामना करना है। दोनों ही टीमें किसी भी हाल में यह मैच हारना नहीं चाहेगी।

खासकर, रोमन रेंस किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे और इसके लिए वो मैच में दखल कराते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके जवाब में उनकी प्रतिद्वंदी टीम को भी मैच के दौरान मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जो कि SmackDown में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस मैच में दखल दे सकते हैं।

5 & 4- WWE SmackDown में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस मैच में द उसोज़ का दखल हो सकता है

रोमन रेंस को पिछले कुछ सालों से अपने भाइयों द उसोज़ का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। रोमन रेंस जब भी किसी मैच में हारने के करीब होते हैं तो द उसोज़ अक्सर उनकी मदद करने के लिए मैच में दखल देते हैं। देखा जाए तो इस बार रोमन रेंस के सामने टैग टीम मैच में जॉन सीना & केविन ओवेंस के रूप में बड़ी चुनौती मौजूद है।

यही कारण है कि संभव है कि रोमन रेंस & सैमी ज़ेन टैग टीम मैच में हार के करीब आ सकते हैं। संभव है कि इसके बाद ट्राइबल चीफ की मदद करने के लिए द उसोज़ मैच में दखल दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि द उसोज़ के दखल का फायदा उठाकर रोमन रेंस मैच जीत पाते हैं या नहीं।

3- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ

सोलो सिकोआ ने WWE Clash at the Castle में डेब्यू करते हुए रोमन रेंस को उनका अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल हारने से बचाने में मदद की थी। इसके बाद से ही सोलो सिकोआ द ब्लडलाइन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। अगर द उसोज़ इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच में रोमन रेंस की वापसी कराने में नाकाम रहते हैं तो संभव है कि इसके बाद सोलो सिकोआ का दखल देखने को मिल सकता है।

देखा जाए तो सोलो सिकोआ काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं, इसलिए सोलो मैच में दखल देने की स्थिति में जॉन सीना और केविन ओवेंस पर हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बात की काफी संभावना है कि रोमन रेंस & सैमी ज़ेन की टीम यह मैच जीत जाएगी।

2- WWE सुपरस्टार शेमस

शेमस की अभी द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है। बता दें, शेमस को इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ का सामना करना है। इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE इस वक्त सोलो सिकोआ को हार के लिए बुक करेगी और संभव है कि सोलो अपने साथियों की मदद से मैच में शेमस को हरा सकते हैं।

इस स्थिति में शेमस अपना बदला लेने के लिए इस हाई-वोल्टेज टैग टीम मैच में दखल दे सकते हैं। अगर शेमस इस मैच में दखल देते हैं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि द ब्लडलाइन कमजोर पड़ जाएगी और इसका फायदा उठाकर जॉन सीना & केविन ओवेंस की टीम यह मैच जीत सकती है।

1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर पिछले कई हफ्तों से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, ड्रू मैकइंटायर की अभी भी द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी है और ब्रेक पर जाने से पहले उन्हें द उसोज़ के खिलाफ मैच के लिए शेड्यूल किया गया था। जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होने जा रहे टैग टीम मैच में द ब्लडलाइन का दखल देखने को मिल सकता है।

संभव है कि इसके बाद ड्रू मैकइंटायर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है। वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर द ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। इसके साथ ही मैकइंटायर यह पक्का कर सकते हैं कि द ब्लडलाइन मेंबर्स मैच में दोबारा दखल नहीं दे सके। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रोमन मैच में अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now