WWE: WWE में मौजूदा समय में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 का बिल्ड-अप जारी है। इस इवेंट को अभी तक काफी शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है। बता दें, Royal Rumble 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच भी बुक हो चुका है और उनका इस इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) से सामना होगा।बता दें, कई सुपरस्टार्स WWE में काफी लंबे समय से चैंपियन बने हुए हैं और हाल ही के समय में इन सुपरस्टार्स के टाइटल हारने के संकेत दिए गए हैं। अगर ये सुपरस्टार्स अपना टाइटल हारते हैं तो WWE के शोज का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनसे जल्द ही टाइटल छीना जा सकता है।5- WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर मौजूदा समय में एलेक्सा ब्लिस के साथ फिउड का हिस्सा हैं। बियांका को Royal Rumble 2023 में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो एलेक्सा ब्लिस के मुकाबले बियांका ब्लेयर काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं लेकिन एलेक्सा धीरे-धीरे सुपरनैचुरल कैरेक्टर में लौटती जा रही हैं।यही नहीं, इस बार एलेक्सा ब्लिस की मदद के लिए अंकल हाउडी भी मौजूद हैं। यही कारण है कि अगर एलेक्सा ब्लिस Royal Rumble 2023 में बियांका ब्लेयर को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनती हैं तो ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए।4- WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी को अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी ताकत के मामले में बॉबी लैश्ले के सामने कही नहीं टिक पाते हैं। यही नहीं, बॉबी लैश्ले को मौजूदा समय में हर्ट बिजनेस की भी मदद मिलनी शुरू हो गई है।यही कारण कि ऑस्टिन थ्योरी के लिए चीटिंग के जरिए बॉबी लैश्ले को हराना लगभग नामुमकिन होगा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बन सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि यूएस चैंपियनशिप हारने की स्थिति में ऑस्टिन थ्योरी का अगला कदम क्या होगा।3 & 2- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ के लिए मौजूदा समय में मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। बता दें, द उसोज़ को अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में जजमेंट डे के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। यही नहीं, द उसोज़ के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए भी टूर्नामेंट की शुरूआत हो चुकी है।रिपोर्ट्स की माने तो WWE रेड ब्रांड को Raw टैग टीम चैंपियनशिप वापस देना चाहती है। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि द उसोज़ अगले हफ्ते रेड ब्रांड में होने जा रहे मैच में जजमेंट डे के हाथों अपना Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। अगर जजमेंट डे नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो चैंपियंस के रूप में द उसोज़ की तरह ही दबदबा स्थापित कर पाते हैं या नहीं।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के उनका टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ चुका है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania 38 के बाद से ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। इस वजह से Raw में वर्ल्ड चैंपियनशिप की कमी हो गई है। Xero News की रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही रोमन रेंस से WWE चैंपियनशिप वापस लेकर रेड ब्रांड में नया वर्ल्ड चैंपियन क्राउन किया जा सकता है।देखा जाए तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किस सुपरस्टार को नया WWE चैंपियन बनाने का फैसला करती है। वहीं, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि WWE चैंपियनशिप वापस लेने पर ट्राइबल चीफ क्या प्रतिक्रिया देते हैं और वो यह टाइटल दोबारा हासिल करने की कोशिश करते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।