5 WWE सुपरस्टार्स जो स्टोन कोल्ड के 3 रॉयल रम्बल मैच जीतने के रिकॉर्ड़ की बराबरी कर सकते हैं

cena-1483398171-800

रॉयल रबंल शुरु होने में अब बहुत कम समय बचा हैं, बात करें अगर इस खिताब की तो कुछ रैसलर ही ऐसे है जिन्होंने इसे दो बार जीता- स्टोन कोल्ड, हल्क होगन, शॉन माइकल्स, बतिस्ता, ट्रिपल एच और जॉन सीना, लेकिन केवल एक स्टोन कोल्ड ही ऐसे है जिन्होंने अपने करियर के दौरान यह खिताब तीन बार जीता। लेजेंड्री डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हैं। साल 2001में उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉयल रंबल में सबसे ज्यादा 3 बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। 1997 में उन्होंने ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट करकर रॉयल रंबल जीता था। 1998 में स्टोन कोल्ड ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। 2001 में उन्होंने तीसरी बार यह मैच अपने नाम किया जहां उन्होंने केन को रिंग से बाहर किया था। स्टोन कोल्ड के इस रिकॉर्ड को अब 15 साल हो गए हैं। मौजूदा समय में जो सुपरस्टार्स उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने के सबसे करीब जॉन सीना है जिन्होंने दो बार यह मैच जीता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि स्टोन कोल्ड का यह वर्चस्व बरकरार रहेगा, क्योंकि जिस तरह से WWE इन दिनों जिस तरह से बुकिंग कर रहा हैं। लेकिन फिर भी यहां 5 ऐसे रैलसर है जो स्टोन कोल्ड के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। आइए एक नज़र डालते है उन 5 नामों पर जो स्टोन कोल्ड के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। #5 जॉन सीना जॉन सीना जिन्होंने दो बार रॉयल रंबल जीता है, लेकिन अब सीना को दो बार के रंबल विजेताओं की ग्रुप से बाहर आ जाना चाहिए, क्योंकि असल मायने में कई जीत के साथ वह सबसे सक्रिय रैसलर है। जॉन सीना रॉयल रंबल में रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड 16 बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप के रिकार्ड के बहुत करीब हैं। अफवाहों की मानें तो सीना इस साल का रंबल जीत सकते हैं। लेकिन अब 2017 में जॉन सीना का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला होने के बाद कुछ और करने की जरुरत नही हैं। इससे पहले जॉन सीना तीन बार एजे स्टाइल्स का सामना कर चुके है। इन तीनों मैचों मे दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था, और फैंस से भी काफी वाहवाही लूटी थी। फैंस भी अब इसी मैच का दोबारा इंतजार कर रहे है। सीना ने 2008 औऱ 2013 में रॉयल रबंल जीता। जिस तरह से उनके रिकार्ड तोड़ने का सफर चल रहा है, उसे देखकर यही लगता है कि कोई उनको रोकने वाला नहीं दिख रहा है और इस हिसाब से सीना इस साल का रंबल जीत सकते हैं। #4 सैथ रॉलिंस rollins-1483398906-800 सैथ रॉलिंस ने WWE में मेन रोस्टर पर अपने चार साल में लगभग काफी कुछ पूरा कर लिया है। तकनीकी रूप से वह दो बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं, सैथ रॉलिंस यूनाइटेड स्टेट टाइटल के साथ एक बार शील्ड के साथ टैग टीम चैंपियन थे। उन्होंने 2014 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीता। रॉलिंस ने अपने करियर में रंबल में जीत हासिल नहीं की, हालांकि वास्तव में रॉलिंस केवल एक बार ही रंबल मैच का हिस्सा बनें। लेकिन रॉलिंस के पास इस रिकार्ड की बराबरी करने के लिए बहुत समय बचा है। 30 वर्षीय रॉलिंस के इस समय कंपनी के टॉप स्टार के रुप में बने हुए हैं। एक बेबीफेस और हील के रुप में उन्होंने अपनी क्षमता को दिखाया है, इस कारण हम भविष्य में रॉलिंस की रंबल में जीत होते हुए देख सकते हैं। #3 ब्रॉन स्ट्रोमैन strowman-1483399115-800 WWE की क्रिएटिव टीम किसी बड़े रैसलर को रॉयल रंबल को लीड करते देखना पंसद करेगी, और वह कोई और नही ब्रॉन स्ट्रोमैन हो सकते हैं, अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन से ज्यादा खतरनाक रिंग में कोई नही हैं। रॉ के इस सुपरस्टार को वायट फैमली से अलग होने के बाद हाल के महीनों में स्ट्रोमैन को एक पूर्ण मॉन्स्टर की तरह बुक किया हैं। हैरत की बात है कि स्ट्रोमैन पहले ही 33 साल के हो चुके है इसलिए वह तीन जीत हासिल करने की शुरुआत कर सकते हैं, वह जल्द ही शुरुआत होने पर बेहतर अच्छा करते हैं। इस कारण यह कहा जा सकता है कि वह इस साल इस मैच को जीतने के लिए लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं और स्टोन कोल्ड के रिकार्ड की पकड़ने की शुरुआत कर सकते हैं। #2 बैरन कॉर्बिन corbin-1483399358-800 रैसलमेनिया 32 पर आंदे द जांइट मेमोरियल बेटल में जीत हासिल कर बैरन कॉर्बिन मेन रास्टर में एक बड़े रास्ते से आए थे। उसके बाद स्मैकडाउन में एक मेजर हील के रुप में आने के लिए, उससे पहले वह कुछ महीनों तक मिड-कार्ड की निराशा में थे। WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन के सितारे इस समय काफी अच्छे चल रहे है। क़ॉर्बिन ने अपने खेल में काफी बदलाव किया है। पिछले कई हफ्तों से कॉर्बिन ने लगभग हर इवेंट में लगातार अच्छा काम किया है। पूर्व NFL लाइनमैन कॉर्बिन के लिए एक ऐसे मैच का निर्माण हो जहां पर पावर और विवाद का मेल हो, कॉर्बिन को पहले ही बड़े मैच की जीत का अनुभव मिल चुका हैं। आने वाले सालों में कॉर्बिन, स्टोन कोल्ड के रिकार्ड को तोड़ने के मजबूत उम्मीदवार होंगे। #1 रोमन रेंस reigns-1483399633-800 सभी अच्छी तरह से जानते थे कि इस लिस्ट में रोमन रेंस का नाम जरुर होगा। वह रंबल जीतने से पहले जॉन सीना, रैड़ी ऑर्टन, शेमस के साथ केवल फुल टाइम इन रिंग में परफार्म करने वालों में शामिल हो गए हैं। और वह इस ग्रुप में सबसे यंग 31 वर्ष के हैं। आपको बता दे कि रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने अगले महीने अलामोडोम में होने वाले रॉयल रंबल को लेकर बड़ा एलान किया था, मिक फोली ने कहा था कि रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस का सामना रोमन रेंस से होगा यानि कि अब रॉयल रंबल में ओवंस रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस का सामना रोमन रेंस से होगा। सबसे पहले, इस साल के मेन इंवेट की तस्वीर के रुप में रोमन रेंस आगे बढ़ते देखे जा रहे हैं, क्योंकि फ्रंट ऑफिस और विंस मैकमोहन ने खुद रोमन रेंस को कंपनी के एक संभावित चेहरे के रुप में शामिल किया हैं। रोमन रेंस के पास पहले से ही 2014 में 12 एलिमिनेशन का रिकार्ड है, और किसा को भी हैरान होने की जरुरत नहीं है कि अगर रोमन रेंस 2015 में रंबल में जीत हासिल करने के बाद इस साल भी जीत हासिल कर स्टोन कोल्ड के 3 रॉयल रंबल रिकॉर्ड़ का पीछा करने में आगे बढ़े।