#2 बैरन कॉर्बिन
रैसलमेनिया 32 पर आंदे द जांइट मेमोरियल बेटल में जीत हासिल कर बैरन कॉर्बिन मेन रास्टर में एक बड़े रास्ते से आए थे। उसके बाद स्मैकडाउन में एक मेजर हील के रुप में आने के लिए, उससे पहले वह कुछ महीनों तक मिड-कार्ड की निराशा में थे।
WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन के सितारे इस समय काफी अच्छे चल रहे है। क़ॉर्बिन ने अपने खेल में काफी बदलाव किया है। पिछले कई हफ्तों से कॉर्बिन ने लगभग हर इवेंट में लगातार अच्छा काम किया है।
पूर्व NFL लाइनमैन कॉर्बिन के लिए एक ऐसे मैच का निर्माण हो जहां पर पावर और विवाद का मेल हो, कॉर्बिन को पहले ही बड़े मैच की जीत का अनुभव मिल चुका हैं। आने वाले सालों में कॉर्बिन, स्टोन कोल्ड के रिकार्ड को तोड़ने के मजबूत उम्मीदवार होंगे।
Edited by Staff Editor