सभी अच्छी तरह से जानते थे कि इस लिस्ट में रोमन रेंस का नाम जरुर होगा। वह रंबल जीतने से पहले जॉन सीना, रैड़ी ऑर्टन, शेमस के साथ केवल फुल टाइम इन रिंग में परफार्म करने वालों में शामिल हो गए हैं। और वह इस ग्रुप में सबसे यंग 31 वर्ष के हैं। आपको बता दे कि रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने अगले महीने अलामोडोम में होने वाले रॉयल रंबल को लेकर बड़ा एलान किया था, मिक फोली ने कहा था कि रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस का सामना रोमन रेंस से होगा यानि कि अब रॉयल रंबल में ओवंस रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस का सामना रोमन रेंस से होगा। सबसे पहले, इस साल के मेन इंवेट की तस्वीर के रुप में रोमन रेंस आगे बढ़ते देखे जा रहे हैं, क्योंकि फ्रंट ऑफिस और विंस मैकमोहन ने खुद रोमन रेंस को कंपनी के एक संभावित चेहरे के रुप में शामिल किया हैं। रोमन रेंस के पास पहले से ही 2014 में 12 एलिमिनेशन का रिकार्ड है, और किसा को भी हैरान होने की जरुरत नहीं है कि अगर रोमन रेंस 2015 में रंबल में जीत हासिल करने के बाद इस साल भी जीत हासिल कर स्टोन कोल्ड के 3 रॉयल रंबल रिकॉर्ड़ का पीछा करने में आगे बढ़े।