रैसलमेनिया 34 में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है और एक बार फिर से फैंस लुसियाना में रैसलमेनिया देखने जाएंगे। हर रैसलर का सपना होता है कि वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में आये और रैसलमेनिया मिस करना हर रैसलर के लिए बुरा होता है।
हर रैसलर चाहता है कि वो हज़ारों लोगों के सामने अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दे लेकिन इस साल भी कई ऐसे रैसलर होंगे जो रैसलमेनिया का हिस्सा नही बन पाएंगे चाहे वो इंजरी के कारण हो या फिर WWE उन्हें मेन इवेंट की जगह आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में डालना चाहती हो।
आइए जानें ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जो इस साल के रैसलेमानिया को मिस कर सकते है।
#5 सैथ रॉलिंस
पहले भी सैथ इंजरी के कारण रैसलेमानिया को मिस कर चुके हैं। इस साल भी हमे ऐसा होते दिख सकता है। अफवाहों के अनुसार सैथ रॉलिन्स इस बार रैसलेमानिया में डीन एम्ब्रोज़ के साथ लड़ने वाले थे। लेकिन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के कारण ऐसा नहीं हो सकता है। एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के बाद जेसन जॉर्डन और सैथ का मैच रैसलमेनिया 34 में हो सकता था लेकिन इस समय जेसन भी इंजर्ड है इसलिए इन दोनों के मैच की संभावनाएं भी काफी कम हो चुकी हैं।
इस समय रॉलिन्स द मिज़ के साथ फिउड की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन अफवाहों के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलमेनिया में द मिज़ के साथ लड़ेंगे और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे। अगर अगले 2 महीनों में भी सैथ को उनका रैसलमेनिया अपोनेंट नहीं मिलता है तो हो सकता है कि वो हमें आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल में लड़ते नज़र आये।