#4 फिन बैलर
पिछले महीने फिन ने कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर को हराकर वापस से अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम कर लेंगे। विंस को लगा कि फिन को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन विंस गलत हैं। इस बात की संभावनाएं भी हैं कि फिन को जल्द ही मेन इवेंट में जाने का पुश मिलने वाला है। ऐसा हो सकता है कि हमे न्यू डे के साथ एक रॉ बनाम स्मैकडाउन मैच देखने को मिल जाये। लेकिन इस बात की संभावनाएं काफी ज्यादा कम हैं। अफसोस की बात है कि फिन पिछले साल डीन एम्ब्रोज़ की तरह इस साल मेन इवेंट में शायद नज़र नही आएंगे।
Edited by Staff Editor