#3 बॉबी रूड
WWE जैसा इनके साथ कर रही है उससे तो यही लगता है कि बॉबी इस साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। भले ही WWE इन्हें मेन इवेंट में लाने लायक ना समझ रही हो लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेन रोस्टर में आने के बाद से हमें इनकी फिउड बॉबी रूड और डॉल्फ ज़िगलर जैसे रैसलर से देखने को मिली है और फैंस इनके साथ बॉबी की फिउड नहीं देखना चाहते क्योंकि यह सब पहले भी हो चुका है। इनके मेन रोस्टर डेब्यू की शुरुआत भी इतनी खास नहीं हुई थी। WWE चाहे तो इन्हें एक हील रैसलर बना सकती है जैसा कि बॉबी चैंपियन बनते समय TNA और NXT में थे। बॉबी एक फेस से ज्यादा हील के रोल में अच्छे लगते हैं।
Edited by Staff Editor