कई महीनों से लग रहे कयासों को समाप्त करते हुए आखिरकार कोडी रोड्स, द यंग बक्स और एडम पेज ने नए प्रो रैसलिंग कंपनी ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) की घोषणा कर दी है। टोनी खान इसके चेयरमैन होंगे और आने वाले महीने में वे इस प्रो रैसलिंग के बारे में अधिक जानकारी देंगे। इस नई कंपनी का लक्ष्य WWE के दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और धमाकेदार रैसलिंग अल्टरनेट शो शुरू करना है।
इसमें शामिल रोड्स, द यंग बक्स, हैंगमैन पेज, केनी ओमेगा ऐसे रैसलर हैं जो पहले ही (NJPW) और ऐसे ही कई शो में धमका मचा चुके हैं। अपने WWE के फेम को यहां उपयोग कर काफी नाम कमा सकते हैं। हालांकि अभी ये देखना बाकी है कि क्या ये इस नए शो से उसी तक का रेवेन्यू भी ला पाते है या नहीं।
जैसा कि इस नए कंपनी की घोषणा के साथ ही जाहिर हो गया था कि अब प्रो रैसलिंग के फैन को WWE के अलावा भी एक विकल्प मिल सकता है। ऐसे में WWE के कुछ दिग्गजों को इसमें शामिल कर वे ऐसा आसानी से कर सकते हैं। ये रहे कुछ WWE रैसलर्स जिन्हें ऑल एलीट रैसलिंग में साइन किया जाना चाहिए।
#5. द रिवाइवल
WWE के टैग टीम मेंबर द रिवाइवल को नए प्रो रैसलिंग के लिए साइन करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर की जोड़ी ने रिंग में शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है।
2017 में मेन रोस्टर में आने के बाद WWE के क्रिएटिव टीम जिस तरीके से उनका इस्तेमाल किया है, काफी फैन इससे नाराज भी है। चूकि द यंग बक्स और द रिवाइवल के बीच इंटरनेट पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है, ऐसे में इस दोनों को रिंग में देखना काफी दिलचस्प होगा।
Get WWE News in Hindi Here