#4. माइक कैनलिस
2017 में WWE को साइन करने के बाद से ही माइक कैनलिस के लिए समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इंडीज में माइक बेनेट के रूप में कुश्ती करने वाले कैनलिस ने WWE के फिल्म में बताया था कि कैसे वे पेनकीलर के आदी हो गए थे।
इस पूर्व (TNA) और (NJPW) सुपरस्टार को ऑल एलीट रैसलिंग के लिए साइन करना एक बेहतरीन फैसला होगा। कैनलिस पहले भी यंग बक्स के साथ WWE में भिड़ चुके हैं। उनके पास दर्शकों को लिए हमेशा कुछ नया होता है और वे 33 साल की उम्र में भी प्रो रैसलिंग को काफी कुछ दे सकते हैं।
Edited by Ankit