#3. जैक राइडर
WWE में जैक राइडर और कोडी रोड्स की एक लंबी हिस्ट्री रही है। दोनों ने कई बार रिंग में एक दूसरे को पटका है। साथ ही रिंग के बाहर दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। सोशल मीडिया पर रोड्स ने कई दफा राइडर की सराहना भी की है।
राइ़डर ने भी एक ट्वीट में लिखा था कि 2018 के रॉ में उनके होने का बावजूद उन्हें एक भी मैच नहीं मिला। इससे पता चलता है कि वह अब ज्यादा समय तक साइडलाइन नहीं रहना चाहते। कोडी ने भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि तुम बगैर किसी डर के आगे बढ़ों।
WWE में ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद हम उन्हें ऑल एलीट रैसलिंग में मौका मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
Edited by Ankit