#5. गैलोज एंड एंडरसन
ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने NJPW में एजे स्टाइल और द यंग बक्स के साथ द बुलेट क्लब में रहते हुए काफी नाम कमाया था। इस दौरान द बक्स और गैलोज एंड एंडरसन काफी करीब थे। इन लोगों ने तब काफी चैंपियनशिप साथ में जीती थीं।
जब 2016 में एजे स्टाइल के साथ गैलोज एंड एंडरसन ने WWE को साइन किया था तब ऐसा लगा था कि वे टैग टीम डिवीजन में धमाल मचा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हां उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप में जीत दर्ज की लेकिन रैसलमेनिया में हार्डी ब्यॉज से हार ने उनके दौर को समाप्त कर दिया।
ये दोनों अभी स्मैकडाउन में हैं लेकिन अभी इन्हें लेकर कोई भी स्टोरीलाइन चर्चा में नहीं है। इससे संकेत मिलता है कि वे ऑल एलीट रैसलिंग की ओर रुख कर सकते हैं।
Edited by Ankit