5 WWE स्टार्स जो स्मैकडाउन लाइव में जा सकते हैं

WWE ड्राफ्ट कई सारे कारणों की वजह से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। कुछ फैसले लिए जाना लगभग तय था, जबकि कुछ फैसलों को लेने की वजह का खुलासा होना बाकी है। जब WWE ने ये एलान किया कि कुछ स्टार्स को ब्रैंड में जनरल मैनेजर्स की मदद से अदला बदली किया जा सकता है, जिसकी वजह से इस बात को बल मिलता है कि WWE ड्राफ्ट के दौरान कुछ कमियां रह गई थी। हम आपको ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे जो ब्रैंड बदल सकते हैं। रॉ के कुछ स्टार्स द्वारा स्मैकडाउन में जाने की वजह से उन्हें अच्छी बुकिंग मिल पाएगी। ऐसे ही 5 स्टार्स पर नजर, जो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। # सिजेरो s 1 सिजेरो उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्हे WWE ड्राफ्ट से दिक्कत हुई। वो WWE रॉ में जाकर खुश नहीं थे। उन्होंने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। मंडे नाइट रॉ में पहले से ही सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स मौजूद हैं। फिन बैलर के आ जाने की वजह से सिजेरो पीछे छूट गए हैं।

Ad
अभी सिजेरो मिड कार्ड में ही फंसे हुए हैं और उनके मौजूदा स्टेटस में बदलाव आने के कोई साइन नहीं दिख रहे हैं। अगर सिजेरो स्मैकडाउन का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें वहां ज्यादा मौके मिलेंगे। हम सभी जानते हैं कि जॉन सीना अपने शैड्यूल में कटौती कर रहे हैं औऱ WWE नई स्टार की तलाश में जिगलर को पुश कर रही है। ऐसे में ये सिजेरो के लिए अच्छी चीज साबित हो सकती है।
Ad
# पेज
Ad
s 2
Ad
पेज के करियर में अभी कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। अल्बर्टो डैल रियो के साथ उनके रिलेशनशिप की सब जगह चर्चा हुई। अफवाहें भी सामने आई कि WWE मैनेजमेंट को पेज से कुछ परेशानियां है। उनकी इन रिंग क्वालिटी को वो फोकस नहीं मिला, जिसकी वो हकदार है। पेज उन रैसलरों में से जिन्होंने विमेंस डीविजन में जान फूंकी थी, लेकिन अब उन्हें खराब किया जा रहा है। मंडे नाइट रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और साशा बैंक्स दौड़ में हैं, जिसकी वजह से पेज के लिए राह मुश्किल नजर आ रही है। पेज के स्मैकडाउन में जाने पर उन्हें अच्छी बुकिंग मिल सकती है। वो बैकी लिंच औऱ नटाल्या जैसे स्टार्स की लिस्ट में आ जाएंगी, जो अपना नाम बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
Ad
# ब्रॉन स्ट्रोमैन s 3

WWE द्वारा ब्रे वायट फैमिली को अलग करने के फैसले से फैंस में नाराजगी है। ब्रे वायट की मदद के बिना ब्रॉन स्ट्रोमैन का किरदार बेकार हो जाएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग के लिहाज से नए हैं और उनकी माइक स्किल्स भी ज्यादा खास नहीं है। WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग एकतरफा मैचों में सही है। फैंस इस बात से जल्दी ही ऊब जाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में पहुंचाकर औऱ वायट फैमिली के साथ लाना अच्छा मूव साबित हो सकता है। ब्रे वायट के साथ रहकर ब्रॉन स्ट्रोमैन में सुधार होगा और ब्रे वायट भी WWE चैंपियनशिप तक पहुंचने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगे। # डडली बॉय्ज s 4 नए टैलेंट्स को आगे लाने के लिए डडली बॉय्ज टैग टीम का अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। डडली बायज WWE की एक दिग्गज टीम रही है, जिसे रॉ में खराब किया जा रहा है। इसका कारण है कि रॉ की बेबीफेस टैग टीमों को आगे बढ़ाने की जरुरत नहीं रही। न्यू डे फैंस के बीच पहले से ही फेमस है और एंजो, कैस भी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि हील टीमें भी हैं, लेकिन एक हील टीम द्वारा दूसरी टीम को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं बनता। जबकि स्मैकडाउन में चैड गेबल और जेसन जॉर्डन की टीम को डडली बॉय्ज़ के खिलाफ लड़ने से फायदा हो सकता है। हाइप ब्रदर्स के साथ भी यही सीन है। इसलिए डडली बॉय्ज़ का स्मैकडाउन में जाने का तुक बनता है। # सैमी जेन sami सैमी जेन का हाल भी सिजेरो जैसा ही है। वो मेन इवेंट में आने का टैलेंट रखते हैं, लेकिन कई सारे स्टार्स की मौजूदगी की वजह से उन्हें सामने परेशानी खड़ी हो गई है। रॉ में होने की वजह से ये दिक्कत भी है कि वो कहीं क्रूजरवेट तक ही सीमित ना रह जाएंगे। WWE जल्द ही रॉ में क्रूजरवेट डिवीजन को लाने वाली हैं। सैमी जेन स्मैकडाउन में आना डिजर्व करते हैं और उन्हें ज्यादा व अच्छे मौके मिलेंगे। WWE जिगलर को डीन एम्ब्रोज के खिलाफ मेन इवेंट में लड़ा रही है, अगर इस जगह सैमी जेन होते तो ज्यादा अच्छा होता। हालांकि अभी ज्यादा देर नहीं हुई है, WWE सैमी जेन को स्मैकडाउन में भेज सकती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications