Ad
WWE द्वारा ब्रे वायट फैमिली को अलग करने के फैसले से फैंस में नाराजगी है। ब्रे वायट की मदद के बिना ब्रॉन स्ट्रोमैन का किरदार बेकार हो जाएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग के लिहाज से नए हैं और उनकी माइक स्किल्स भी ज्यादा खास नहीं है। WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग एकतरफा मैचों में सही है। फैंस इस बात से जल्दी ही ऊब जाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में पहुंचाकर औऱ वायट फैमिली के साथ लाना अच्छा मूव साबित हो सकता है। ब्रे वायट के साथ रहकर ब्रॉन स्ट्रोमैन में सुधार होगा और ब्रे वायट भी WWE चैंपियनशिप तक पहुंचने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगे।
Edited by Staff Editor