Ad
सैमी जेन का हाल भी सिजेरो जैसा ही है। वो मेन इवेंट में आने का टैलेंट रखते हैं, लेकिन कई सारे स्टार्स की मौजूदगी की वजह से उन्हें सामने परेशानी खड़ी हो गई है। रॉ में होने की वजह से ये दिक्कत भी है कि वो कहीं क्रूजरवेट तक ही सीमित ना रह जाएंगे। WWE जल्द ही रॉ में क्रूजरवेट डिवीजन को लाने वाली हैं। सैमी जेन स्मैकडाउन में आना डिजर्व करते हैं और उन्हें ज्यादा व अच्छे मौके मिलेंगे। WWE जिगलर को डीन एम्ब्रोज के खिलाफ मेन इवेंट में लड़ा रही है, अगर इस जगह सैमी जेन होते तो ज्यादा अच्छा होता। हालांकि अभी ज्यादा देर नहीं हुई है, WWE सैमी जेन को स्मैकडाउन में भेज सकती है।
Edited by Staff Editor