5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद के कारण नहीं बन पाए वर्ल्ड चैंपियन

किसी भी प्रोफेशनल रैसलर के लिए उसका अंतिम लक्ष्य उस बिज़नेस में सबसे बड़ा प्राइज जीतना होता है - यानि कि वर्ल्ड चैंपियन बनना। इस बिज़नेस के केवल कुछ ही सुपरस्टार इस खुशनुमा अहसास को महसूस कर पाए हैं। इस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के शिखर पर पहुंचना आसान नहीं है और सिर्फ रैसलिंग टैलेंट ही किसी सुपरस्टार को यहां तक नहीं पहुंचा सकता है। यहां हम 5 ऐसे ही WWE सुपरस्टारों पर एक नजर डालने जा रहे हैं जिनकी वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद थी लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वे अपनी उम्मीदों को पूरा नहीं कर सके।


# 5 जेसे "द बॉडी" वेंचुरा
youtube-cover

हल्क होगन नाम के तूफान के आने से पहले जेसी "द बॉडी" वेंचुरा को एक "पूरा पैकेज" माना जा रहा था। पर्सनालिटी, लुक्स और टैलेंट से भरा यह मिनेसोटा का पूर्व गवर्नर विंस मैकमोहन द्वारा AWA से WWE में लाया गया था। वेंचुरा के प्रमोशन में बड़ी सफलता हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन इस वियतनाम वॉर वेटरन को अपने फेफड़ों में रक्त का थक्का जमने के कारण जल्द ही रिटायरमेंट लेने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि 1999 में जेसी स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर WWE में वापस लौटे और साल 2004 में उन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल कर लिया गया। # 4 मिस्टर कैनेडी

youtube-cover

मिस्टर कैनेडी की शिखर से गिरने की कहानी बहुत रोचक है। यह पूर्व मनी इन द बैंक, वर्ल्ड चैंपियन न बन पाने के कारण खुद को दुर्भाग्यशाली मान सकता है। कैनेडी के पास, लुक्स, इन रिंग स्किल्स और इसे रिंग में दर्शाने की क्षमता, सब कुछ थी। कई रिपोर्ट के अनुसार, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने से केवल कुछ ही दिन की दूरी पर थे। कैनेडी, एज से अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट उस समय हार गए थे जब डॉक्टरों शुरुआत में ही यह सोच लिया था कि उन्होंने अपने दायीं ट्राइसेप्स की मसल्स को फाड़ दिया था। इसके बाद 2008 में कैनेडी के कंधे में चोट लग गयी और इसने उनके WWE के भविष्य के चैंपियन बनने को संदेह के घेरे में डाल दिया। # 3 खर्मा

youtube-cover

अगर हम WWE इतिहास की सबसे डोमिनेंट फीमेल रैसलरों की लिस्ट बनाएं तो निश्चित तौर से खर्मा का नाम टॉप पर होगा। खर्मा ने कंपनी की दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन ला दिया था। कई लोगों का मानना था कि डिवाज टाइटल को चुनौती देकर उसे जीतना चाहिए था लेकिन उनका WWE करियर उस समय अचानक रूक गया जब उन्होंने अपनी प्रग्नेंसी का खुलासा किया। जब 2012 की शुरुआत में खर्मा WWE में वापस आयीं वो सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा ही बनीं रहीं। उन्होने बाद में खुलासा किया कि कंपनी ने उन्हें जो समय दिया है उसमें वो रिंग में नहीं उतर सकती। # 2 जैक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स

youtube-cover

जैक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स का कैरेक्टर WWE फैंस की पसंद के विपरीत था लेकिन उनकी डार्क, सिनिस्टर परसोना ने उनके कैरेक्टर में एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ दिया था और उनके तीखे प्रोमोज ने उन्हें इस बिज़नेस के अब तक के सबसे बेहतरीन स्पीकर्स में से एक की प्रतिष्ठा दिला दी थी। जिस समय WWE रंगीन कैरेक्टरों को ला रहा था जैक इसके बिलकुल विपरीत थे। इसके बावजूद उनकी पर्सनालिटी और क्षमता से प्रभावित दर्शक उन्हें WWE के शिखर पर देखने की इच्छा करने लगे थे। हालांकि एलकोहल और ड्रग्स से भरे जैक के इतिहास ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप तक पहुंचने से रोक दिया। # 1 स्कॉट हॉल

youtube-cover

अगर हम प्रोफेशनल रैसलिंग में उनकी बात करें जिन्होंने अपने टैलेंट को बर्बाद कर दिया, तो हमें स्कॉट हॉल से शुरुआत करनी होगी। नेचुरल टैलेंट से गिफ्टेड रोज़र ने WWE में दुनिया को अपने क़दमों पर रखा। ऐसा लगता था कि स्कॉट इस प्रमोशन के लिए ही बने हैं। विंस ने भी उनके टैलेंट को तुरंत पहचान लिया और उन्हें ऐसा कैरेक्टर दिया जो बहुत जल्द ही दर्शकों के सर चढ़कर बोलने लगा। WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीतना तो बस बड़ी जीतों की शुरुआत भर ही लग रही थी लेकिन स्कॉट के लिए ऐसा कभी हो नहीं सका।हॉल ने कभी भी अपने पर्सनल दुश्मनों के बारे में बात करने में झिझक महसूस नहीं की और पिछले 3 दशकों में वे इसमें बार बार उलझते रहे। लेखक - अखिलेश गन्नावरपु, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव