Ad
Ad
अगर हम WWE इतिहास की सबसे डोमिनेंट फीमेल रैसलरों की लिस्ट बनाएं तो निश्चित तौर से खर्मा का नाम टॉप पर होगा। खर्मा ने कंपनी की दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन ला दिया था। कई लोगों का मानना था कि डिवाज टाइटल को चुनौती देकर उसे जीतना चाहिए था लेकिन उनका WWE करियर उस समय अचानक रूक गया जब उन्होंने अपनी प्रग्नेंसी का खुलासा किया। जब 2012 की शुरुआत में खर्मा WWE में वापस आयीं वो सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा ही बनीं रहीं। उन्होने बाद में खुलासा किया कि कंपनी ने उन्हें जो समय दिया है उसमें वो रिंग में नहीं उतर सकती।
Edited by Staff Editor