WWE ने मंगलवार को एक चौंकाने वाली ख़बर दी, डेनियल ब्रायन को मनी इन द बैंक में फेस करने के 2 दिनों बाद विलियम मॉरिसे (यानी बिग कैस) को कंपनी से निकाल दिया गया है। स्मैकडाउन लाइव के टॉप हील रैसलर बिग कैस को नॉन-टाइटल स्टोरीलाइन्स में डाला जा रहा था, जबसे उन्होंने अप्रैल में इंजरी से अपनी वापसी की थी। कैस के जाने से बाद ब्लू ब्रांड में केवल द मिज़, समोआ जो और शिंस्के नाकामुरा बड़े हील रैसलर्स बचे हैं जो कि मेन इवेंट में आ सकते हैं। आइन उन सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं, जो एन्जो अमोरे के पूर्व साथी को रिप्लेस कर सकते हैं।
#5 एंड्राडे "सिएन" अल्मास
ठीक है, एंड्राडे "सिएन" अल्मास की शुरुआत मेन रोस्टर में भले ही इतनी अच्छी न हो लेकिन अब वो स्मैकडाउन लाइव के टॉप हील रैसलर बनने के लिए तैयार हैं। पूर्व NXT चैंपियन ने लोकल रैसलरों को मई के महीने में हराया था और उसके बाद उन्हें सिनकारा के साथ एक वन-ऑन-वन मैच लड़ना था लेकिन सिनकारा के चोटिल होने के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया। WWE की वेबसाइट में अल्मास और उनकी बिजनेस मैनेजर, जैलिना वेगा का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें कहा गया कि अभी या बाद में, सिन कारा को 'एल इडोलो' का सामना करना होगा।
#4 रुसेव
पिछले 8 महीनों में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टारों में से एक बनने के बाद आखिरकार, रुसेव को एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने एक मौका मिला। 'रुसेव डे' बेबी फेस सुपरस्टार के लिए एकदम सही है लेकिन अभी तक में ऐसा लगता है कि WWE पूरी तरह से पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को फेस नहीं बनाना चाहती। अभी रुसेव एक हील से ज्यादा बेबीफेस हैं लेकिन यह ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर रुसेव अगले कुछ हफ्तों में एक हील के तौर पर अपनी वापसी करते हैं।
वैल्वेटीन ड्रीम
पिछले हफ्ते NXT टेकओवर: शिकागो में रिकोशे के खिलाफ हुए मैच के बाद से ही यह अफवाहें आ रही है कि ड्रीम को जल्द ही मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्जर के अनुसार, पूर्व टफ एनफ कंपेटेटर का नाम रैसलमेनिया 34 के बाद मेन रोस्टर में आने के लिए शामिल था। इसका मतलब WWE उन्हें जल्द से जल्द मेन रोस्टर में लाना चाहती है। बिग कैस के स्मैकडाउन लाइव से चले जाने के बाद ब्लू ब्रैंड में हील रैसलर्स की कमी है और यह समझदारी वाली बात होगी अगर इन्हें रॉ की जगह ब्लू ब्रैंड में लाया जाए।
#2 शेमस
शेमस और सिजेरो को टैग टीम में डालना एक गुनाह है। रॉ ब्रांड में द बार काफी अच्छी थी लेकिन उन्होंने रैसलमेनिया 34 में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप एक 10 साल के बच्चे के खिलाफ गंवा दी थी। दोनों रैसलर्स बिना एक अच्छी स्टोरीलाइन के के भी काफी अच्छे हैं तो यह एक अच्छा आइडिया होगा कि इन दोनों को अलग कर दिया जाए वह भी सिजेरो के खिलाफ शेमस का हील टर्न करवाकर ताकि वह सिंगल कंपेटेटर के तौर पर दोबारा अपनी वापसी कर सकें।
#1 डीन एम्ब्रोज
द शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज पिछले 4 सालों से एक बेबीफेस बनकर काम कर रहे हैं। अभी भी वह कई बार हील जैसा काम कर चुके हैं, शील्ड के रूप में वो हील का किरदार निभाते थे। बेशक, ना केवल 'द लूनाटिक फ्रिंज' इस समय चोटिल हैं बल्कि वह रॉ के सुपरस्टार भी हैं तो यह एक चौंकाने वाला कदम होगा अगर WWE उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेज देती है जब वह अपनी वापसी करते हैं। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- आरती शर्मा