#4 रुसेव
Ad
पिछले 8 महीनों में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टारों में से एक बनने के बाद आखिरकार, रुसेव को एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने एक मौका मिला। 'रुसेव डे' बेबी फेस सुपरस्टार के लिए एकदम सही है लेकिन अभी तक में ऐसा लगता है कि WWE पूरी तरह से पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को फेस नहीं बनाना चाहती। अभी रुसेव एक हील से ज्यादा बेबीफेस हैं लेकिन यह ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर रुसेव अगले कुछ हफ्तों में एक हील के तौर पर अपनी वापसी करते हैं।
Edited by Staff Editor