#2 WrestleMania के बाद WWE से रिटायर हो सकते हैं ट्रिपल एच
कई सालों से ट्रिपल एच फुल-टाइम रेसलर नहीं हैं, लेकिन WrestleMania से ठीक पहले वह किसी स्टोरीलाइन में आ जाते थे। हालांकि, WrestleMania 35 के बाद ट्रिपल एच सबसे बड़े शो का हिस्सा नहीं बने हैं। WrestleMania 35 में ट्रिपल एच ने बतिस्ता का सामना किया था और वह बतिस्ता का आखिरी मुकाबला था।
ट्रिपल एच लगभग तीन दशक से कंपनी में बने हुए हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान NXT पर है और वह वहां से नए रेसलर्स को लाने पर ध्यान लगा रहे हैं। ऐसे में द गेम रिंग को अलविदा कहकर अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में लग सकते हैं।
#1 WrestleMania के बाद नजदीक आ सकती है रे मिस्टीरियो की रिटायरमेंट
रे मिस्टीरियो ने 2018 Royal Rumble में WWE में वापसी की थी, लेकिन उन्हें भी इस बार के WrestleMania कार्ड में नहीं रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि वह अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ WrestleMania में टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में रहेंगे, लेकिन अभी कुछ ऑफिशियल नहीं है।
मिस्टीरियो 46 साल के हो चुके हैं और उन्होंने इस बिजनेस में तीन दशक बिता दिए हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कई बार अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है और फिलहाल वह केवल अपने बेटे की मदद के लिए रुके हुए हैं।