हर रैसलर एक वक्त किसी भी कम्पनी या बिज़नेस में जब समय देता है तो ये बात भी तय होती है कि एक वो पल भी आएगा, जिसमें उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। ऐसे कई मैचेज़ हमने देखे हैं, जैसे मिक फोली बनाम ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर बनाम शॉन माइकल्स। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जो 2018 में रिटायर हो सकते हैं:
#5 बिग शो
बिग शो से फैंस हमेशा रिटायर होने को कहते थे, पर उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमन संग हुए 'स्टील केज' मैच में वो आखिरी बार नजर आए थे। अभी वो सर्जरी करा कर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, और जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल फरवरी में खत्म हो रहा है, तो अगर वो किसी प्रकार से इसे बढ़वा लेते हैं और बिग कैस भी रैसलमेनिया तक वापस आ जाते हैं तो वो इन्हें रिटायर कर सकते हैं।
#4 केन
1997 में केन के नाम से शुरू करने वाले ग्लेन जैकब्स को रैसलिंग की दुनिया में काफी नाम प्राप्त है, और इसकी बानगी है उनके द्वारा जीते गए टाइटल्स, जिनमें 3 बार वर्ल्ड तो 12 बार टैग टीम चैंपियन बनना शामिल है। इस समय वो दौर है जब 50 वर्षीय केन अपने 25 साल के लंबे करियर को अलविदा कह सकते हैं। इसमें उनके पास मुस्कुराने की काफी वजहें हैं, खासकर ये कि उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को मोटिवेट किया है और कई अद्भुत मैचेज़ भी दिए हैं। अगर ब्रॉन स्ट्रोमन उन्हें रिटायर करें तो अच्छा है वरना अंडरटेकर भी हो सकते हैं।
#3 कर्ट एंगल
कर्ट एक हॉल ऑफ फेमर हैं और उन्होंने एक टूटी गर्दन संग ओलंपिक गोल्ड मैडल जीता, बाद में 13 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स भी। WWE यूनिवर्स ने उनकी जेसन जॉर्डन वाली कहानी को नकार दिया और इस समय भी उनके और जेसन के बीच मैच वाले आईडिया को फैंस नकार देंगे, क्योंकि उनके लिए कई और रैसलर्स हैं, जैसे कि जॉन सीना, ट्रिपल एच, एजे स्टाइल्स या समोआ जो। इन में से कोई भी एक अच्छा अपोनेंट होगा, पर जेसन की कोई ज़रूरत नहीं।
#2 ब्रॉक लैसनर
अब जब ये कयास चल ही रहे हैं कि शायद लैसनर रैसलमेनिया 34 पर रैसलिंग को अलविदा कह देंगे, क्योंकि UFC की लड़ाई भी हो सकती है, तो ये कहना कि वो रोमन के अलावा कोई और होगा, ऐसा नहीं लगता। ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2018 में खत्म हो रहा है, तो क्या ये मुमकिन है कि हमें इस बीच समरस्लैम पर उनका कॉनर मैक्ग्रेगर संग एक मैच देखने को मिलेगा? अगर रोमन वाकई में ये मैच जीत जाते हैं तो ये एक तरह से एक उपलब्धि होगी क्योंकि उन्होंने 2017 में अंडरटेकर और 2018 में उनके पहले ब्रॉक लैसनर को पराजित कर दिया।
#1 जॉन सीना
जॉन ने इस समय रैसलिंग से ज़्यादा टीवी शोज और मूवीज पर ध्यान केंद्रित कर रखा है, जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही WWE से विदाई ले सकते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस साल वो रोमन संग अपना मैच बड़े ही स्पष्ट तरीकों से हार गए थे, पर क्या हो अगर वो रॉयल रम्बल जीत जाएं, और फिर रैसलमेनिया पर अपनी 17वीं चैंपियनशिप जीतें। लेखक: ब्रेट शॉ, अनुवादक: अमित शुक्ला