#4 केन
1997 में केन के नाम से शुरू करने वाले ग्लेन जैकब्स को रैसलिंग की दुनिया में काफी नाम प्राप्त है, और इसकी बानगी है उनके द्वारा जीते गए टाइटल्स, जिनमें 3 बार वर्ल्ड तो 12 बार टैग टीम चैंपियन बनना शामिल है। इस समय वो दौर है जब 50 वर्षीय केन अपने 25 साल के लंबे करियर को अलविदा कह सकते हैं। इसमें उनके पास मुस्कुराने की काफी वजहें हैं, खासकर ये कि उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को मोटिवेट किया है और कई अद्भुत मैचेज़ भी दिए हैं। अगर ब्रॉन स्ट्रोमन उन्हें रिटायर करें तो अच्छा है वरना अंडरटेकर भी हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor