#2 ब्रॉक लैसनर
Ad
अब जब ये कयास चल ही रहे हैं कि शायद लैसनर रैसलमेनिया 34 पर रैसलिंग को अलविदा कह देंगे, क्योंकि UFC की लड़ाई भी हो सकती है, तो ये कहना कि वो रोमन के अलावा कोई और होगा, ऐसा नहीं लगता। ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2018 में खत्म हो रहा है, तो क्या ये मुमकिन है कि हमें इस बीच समरस्लैम पर उनका कॉनर मैक्ग्रेगर संग एक मैच देखने को मिलेगा? अगर रोमन वाकई में ये मैच जीत जाते हैं तो ये एक तरह से एक उपलब्धि होगी क्योंकि उन्होंने 2017 में अंडरटेकर और 2018 में उनके पहले ब्रॉक लैसनर को पराजित कर दिया।
Edited by Staff Editor