जॉन सीना जितने समय तक WWE टेलीविज़न से दूर रहेंगे, उतना ही लगेगा कि वो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट छोड़ रहे हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, जॉन सीना ने पिछले 18 महीनों में अपना अधिकतर समय सिल्वरस्क्रीन पर बिताया है और द रॉक के साथ उनकी आने वाली फिल्म को देखते हुए उनका शेड्यूल और व्यस्त दिखाई देता है।
अगले साल न्यू जर्सी में होने वाले रैसलमेनिया के बाद जॉन सीना कंपनी से जुड़े रहेंगे या नहीं इसके बारे में कोई नहीं जानता। उनके रैसलिंग करियर खत्म होने की ओर ये संकेत हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां पर हमने कुछ स्टार्स का जिक्र किया है जो रैसलमेनिया 36 में जॉन सीना को रिटायर कर सकते हैं।
#5 रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच सबसे अच्छा फैंटेसी मैच तो नहीं है, लेकिन यहां पर हारने वाले को कंपनी छोड़ने की शर्त रखी जा सकती है। करीब एक दशक से दोनों कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं और एक समय पर दोनों शो के यंग टैलेंट थे। सीना की तुलना में रैंडी ऑर्टन का करियर और लम्बा चल सकता है और "बिग मैच सीना" को रिटायर कर के रैंडी ऑर्टन वापस अपने हील रूप में आ सकते हैं।
#4 द अंडरटेकर
युवा रैसलर्स का जिक्र करने के पहले हम यहां पर जॉन सीना के स्तर के स्टार्स के बारे में बात करेंगे। इसलिए यहां पर द अंडरटेकर के नाम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हाल ही में हुए रैसलमेनिया के बाद खबरें है कि सीना रैसलमेनिया 35 में द फिनॉम को रिटायर कर देंगे। अगर ये मैच हुआ तो इसमें हारने वाले को रिटायर होने की शर्त होगी, लेकिन क्या हो अगर सभी को हैरान करते हुए यहां पर जॉन सीना जीत जाएं। खबरें है कि टेकर अभी लम्बा काम करेंगे तो वहीं सीना फिल्मों की ओर बढ़ेंगे।
#3 लार्स सलिवन
फैंटेसी बुकिंग में हम इस तरह के युवा स्टार्स का अक्सर जिक्र करते हैं। लार्स सलिवन NXT के अगले बड़े स्टार होने वाले हैं और जल्द ही मुख्य रोस्टर में दिखाई दे सकते हैं। ट्रिपल एच ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की थी और फिर सलिवन ने उनकी बातों को सही साबित भी किया। इस समय लार्स सलिवन NXT के मुख्य स्टार्स में से एक हैं और जल्द ही स्मैकडाउन या रॉ से जुड़ सकते हैं। अगर ये 29 वर्षीय रैसलर जॉन सीना जैसे दिग्गज स्टार को रिटायर कर दें तो ये बहुत बड़ी बात होगी।
#2 जॉन सीना
यहां पर आप चौंकिए नहीं। जॉन सीना, खुद जॉन सीना को रैसलमेनिया 36 में रिटायर कर सकते हैं। किसी अन्य सुपरस्टार के हाथों रिटायर होने से अच्छा है कि जॉन सीना खुद सामने आकर कहें कि वो अपना फिल्मी करियर आगे बढ़ाने के लिए WWE से दूर हो रहे हैं। इस साल को केवल दो स्टोरीलाइन का हिस्सा थे (रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ) जिसे ज्यादा बिल्ड अप नहीं किया गया। इसलिए ये बात तो साफ है कि WWE जॉन सीना पर ज्यादा निर्भर नहीं है। इसलिए WWE चाहे तो इस तरह सीना को रिटायर कर सकती है।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE धीरे-धीरे ही सही लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को पुश दे रही है। चाहे बात द बिग शो के साथ रिंग तोड़ने की हो या फिर 49 स्टार्स को मात देकर रॉयल रम्बल जीतने की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबकुछ कर दिखाया है। “द मॉन्स्टर अमंग मेन” जिस हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं उसे देखते हुए उनके हाथों जॉन सीना को रिटायर करने की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। भविष्य में ढेरों ख़िताब जीतने के साथ साथ वो इस काम को भी अंजाम दे सकते हैं। रैसलमेनिया पर अक्सर विरासत नए स्टार्स को सौंपी जाती है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी