#4 द अंडरटेकर
युवा रैसलर्स का जिक्र करने के पहले हम यहां पर जॉन सीना के स्तर के स्टार्स के बारे में बात करेंगे। इसलिए यहां पर द अंडरटेकर के नाम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हाल ही में हुए रैसलमेनिया के बाद खबरें है कि सीना रैसलमेनिया 35 में द फिनॉम को रिटायर कर देंगे। अगर ये मैच हुआ तो इसमें हारने वाले को रिटायर होने की शर्त होगी, लेकिन क्या हो अगर सभी को हैरान करते हुए यहां पर जॉन सीना जीत जाएं। खबरें है कि टेकर अभी लम्बा काम करेंगे तो वहीं सीना फिल्मों की ओर बढ़ेंगे।
Edited by Staff Editor