#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE धीरे-धीरे ही सही लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को पुश दे रही है। चाहे बात द बिग शो के साथ रिंग तोड़ने की हो या फिर 49 स्टार्स को मात देकर रॉयल रम्बल जीतने की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबकुछ कर दिखाया है। “द मॉन्स्टर अमंग मेन” जिस हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं उसे देखते हुए उनके हाथों जॉन सीना को रिटायर करने की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। भविष्य में ढेरों ख़िताब जीतने के साथ साथ वो इस काम को भी अंजाम दे सकते हैं। रैसलमेनिया पर अक्सर विरासत नए स्टार्स को सौंपी जाती है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor